पुलिस नक्सली मुठभेड़ में डीडी न्यूज़ के कैमरामेन समेत दो जवानों की मौत, 1 मीडिया कर्मी व 2 जवान घायल


Ro. No.: 13171/10
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा से एक बार फिर पुलिस नक्सली मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं और एक मीडिया कर्मी की नक्सलियों की गोली लगने से मौत हो गई है। साथ ही एक अन्य रिपोर्टर को भी गोली लगने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि मौके पर करीब 200 नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दूरदर्शन की टीम चुनाव के कवरेज के लिए दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में पहुंची थी। इस दौरान सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए। वहीं नक्सलियों की ओर से हुई गोलीबारी में दूरदर्शन के कैमरा मैन और रिपोर्टर को गोली लग गई, जिसमें कैमरा मैन की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल रिपोर्टर को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शहीदों में एक रुद्र प्रताप, एएसआई, मंगलराम, आरक्षक व अचिता नंद साहू, कैमरा मैन डीडी न्यूज़ शामिल हैं। साथ ही घायलों में राकेश कौशल, आरक्षक, विष्णुनेताम, सहायक आरक्षक शामिल हैं। इस घटना की पुष्टी दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने की।