लंबे प्रयास के बाद आखिर भैरमदेव वार्ड में सीसी सड़क निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर के अंतर्गत आने वाले भैरमदेव वार्ड में आज पार्षद त्रिवेणी रंधारी ने समस्त वार्ड वासी के समक्ष नारियल फोड़कर सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। काफी समय से वार्ड वासियों की मांग थी, जिसके बाद आज सर्किट हाउस के नीचे पुराना स्विमिंग पूल रोड में आज सीसी सड़क निर्माण का कार्य शुभारंभ किया गया। वार्ड वासियों की विगत 10 वर्षों से मांग थी जिसे आज अमलीजामा पहनाया गया। बता दें कि बरसात में इस रोड पर आना जाना मुश्किल हो गया था, इस ओर नगर निगम जगदलपुर ध्यान नहीं दे रहा था। पत्रकार प्रकाश रावल ने जर्जर हुए रोड को लेकर सभी समाचार पत्रों में इस विषय में अवगत करवाया था। इस खबर को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से स्थान दिया। जिसके फलस्वरूप आज इस निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

इस हेतु समस्त वार्ड वासी ने मीडिया का आभार माना आज इस सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से समस्त वार्ड वासियों ने राहत की सांस ली वार्ड वासी संतोष मिश्रा सुमन मिश्रा का कहना था हमारे आने जाने का एकमात्र रोड यही था बरसात में यह रोड इतना जर्जर हो चुका था आने-जाने में तकलीफ होती थी उन्होंने कहा नगर निगम भले देर से जागा लेकिन जागा तो सही वार्ड वासी प्रकाश रावल पार्वती रावल का कहना था कि हमारे घर के समक्ष इस जर्जर हुए रोड को देखते हुए कई बार वार्ड पार्षद त्रिवेणी रंधारी से कहा गया तो पार्षद का कहना था क्योंकि नगर निगम में कांग्रेसी सत्तासीन है इसलिए विपक्ष की बातें नहीं सुनी जा रही है वार्ड पार्षद त्रिवेणी रंधारी का कहना था कि नगर निगम में कांग्रेसी सत्तासीन दल हम बीजेपी पार्षदों के साथ भेदभाव कर रही है इससे सड़क निर्माण कार्य हेतु भैरमदेव वार्ड कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है सीसी सड़क सुकृत होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा कार्य के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं पार्षद त्रिवेणी रंधारी के एवं पत्रकार प्रकाश रावल के अथक प्रयास से इसके परिणाम स्वरूप आज सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ इसी सड़क कार्य हेतु पार्षद त्रिवेणी रंधारी ने पत्रकार प्रकाश रावल की भूरी भूरी प्रशंसा की। जिन्होंने मीडिया के माध्यम से जर्जर हुए सड़क को तत्परता से उजागर किया था। आज के इस सीसी सड़क निर्माण कार्य के शुभ अवसर पर भैरम देव वार्ड के पार्षद त्रिवेणी रंधारी पत्रकार प्रकाश रावल सहित वार्ड वासी सुरेंद्र भोलो , सुमन भोलो , संतोष मिश्रा , सुमन मिश्रा , पार्वती रावल , श्रुति मिश्रा , पुष्पा यादव , सौरभ मिश्रा , सुजाता भोलो, शैलू भोलो , चंदर यादव एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!