मंत्री कवासी लखमा के अश्लील वक्तव्य से भाजपा नाराज़, विधि प्रकोष्ठ ने थाने में दर्ज करायी शिकायत

जगदलपुर। भाजपा विधि प्रकोष्ठ बस्तर जिला ने आज छत्तीसगढ़ सरकार में केबिनेट मंत्री कवासी लखमा के द्वारा एक मीडिया वक्तव्य में भाजपा नेताओं के गोठान निरीक्षण को लेकर अश्लील गाली देने के सम्बंध में कार्यवाही करने थाना प्रभारी जगदलपुर को ज्ञापन सौंपा।

विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सपन देवांगन ने बताया कि कवासी लखमा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा एक वक्तव्य सोशल मीडिया के माध्यम से जिला कांकेर में सार्वजनिक रूप से भारतीय जनता पार्टी के समस्त सगंठन तथा पदाधिकारियों को गोठान निरीक्षण करने के कार्यक्रम कि आलोचना करते हुए हल्बी में अश्लील एवं अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया,जो हिंदी में मां की गाली है। जो बस्तर संभाग में अश्लील और अपमानजक गाली की श्रेणी में आती है । उक्त वक्तव्य में उक्त अपमानजन शब्दों को सुनकर उसे सुनने वालो काफी आहत महसूस कर रहे है। जो भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है तथा न केवल अपने वक्तव को सोशल मीडिया के माध्यम से इस आशय के साथ प्रसारित किया गया है। जिसे सुनकर एंव देखकर अपमान तथा आहत महसूस हो उक्त तारतम्य में सोशल मीडिया में प्रसारित विडियो क्लिप की सीडी के साथ मंत्री लखमा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी जगदलपुर को आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
देवांगन ने आगे कहा कि मंत्री लखमा द्वारा अपमान कारित करने के लिये उक्त कृत्य जानबूझ कर किया गया एवं उसे मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया है, वो आई टी एक्ट सूचना एवं प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 के तहत अपराध के श्रेणी में आता है। कवासी लखमा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के विरुद्ध उक्त अपमानजनक एवं अश्लील शब्दों का उपयोग करने एवं उसे प्रसारित करने के कारण भारतीय दण्डविधान की धारा 294 एवं सूचना एवं प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 के तहत दर्ज करते हुए प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना चाहिए।

कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने के दौरान विधि प्रकोष्ठ बस्तर के जिला संयोजक सपन देवांगन, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश पाणिग्राही, संजय विश्वकर्मा, जिला सह संयोजक जय प्रकाश पाढ़ी, सागर देवरे मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!