किसानों से सम्मान निधि वापस मांग उनका अपमान कर रही मोदी सरकार – विधायक लखेश्वर बघेल

खरीफ की बोनी के पूर्व नोटिस भेज किसानों को परेशान कर रही केंद्र सरकार

जगदलपुर। विधायक लखेश्वर बघेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि किसानों से सम्मान निधि वापस मांगकर उनका अपमान मोदी सरकार कर रही है। श्री बघेल ने कहा की खरीफ की बोनी के वक्त किसानों को पैसे की सर्वाधिक आवश्यकता होती है ऐसे समय में किसानों से सम्मान निधि वापस मांग उन्हें परेशान ही नहीं बल्कि उनका अपमान कर रही है केंद्र की मोदी सरकार यह आरोप बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक लखेश्वर बघेल ने लगाया हैं कहा कि केंद्र की भाजपा नित मोदी सरकार ने पहले किसानों के खाते में पैसे डाल उसे किसान सम्मान निधि का नाम दिया और अब उन्हें अपात्र ठहराते हुए रकम की वसूली के लिए चोर के समान राजस्व न्यायालय में पेश होकर रकम वसूली के लिए नोटिस भेजा जा रहा है, जबकि अधिकांश किसानों ने बैंक खाते से राशि का आहरण कर उसे खर्च भी कर दिया है।

बस्तर विधायक ने कहा कि शासन की अनुदान योजना का लाभ पात्र लोगों को ही मिलता है और अपात्रों को यदि सरकारी योजना का लाभ मिलता है तो कहीं न कहीं से सिस्टम दोषी है जो अपना काम सही ढंग से नहीं कर रही है या रिकार्ड अपडेट नहीं कर रही है। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते साथ किसानों का कर्ज महज एक घंटे में खत्म किया, पूरे देश में सबसे ज्यादा 2500 रुपये में धान की खरीदी की, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दीगर फसल लेने पर किसानों को 9000 रुपये प्रति एकड़ के मान से लाभान्वित कर रही है वहीं कृषि मजदूरों को भी इस योजना के तहत लाभान्वित कर कृषि से जुड़ी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने का काम किया है वहीं इसके उलट केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की कमाई दोगुनी करने के झूठे वायदे और संकल्प के साथ सत्ता में आई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में तीन काले कानून लाकर पर्दे के पीछे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने किसानों की पीठ पर खंजर घोपने का काम किया गया, किसानों के लंबे संघर्ष के बाद एक नहीं दो नहीं बल्कि 650 से अधिक मौतों के बाद निष्ठुर प्रधानमंत्री नींद से जागे और तीनों काले कानून को वापस लिया गया, इससे साबित होता है कि केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है।

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि किसान सम्मान निधि के नाम पर केंद्र सरकार किसानों के खाते में महज तीन-चार हजार की मामूली रकम ही डाल रही है यह भी न जाने क्यों कभी कम तो कभी ज्यादा मिलता है साफ शब्दों में कहें तो इसमें ढेरों विसंगतियां और अनियमितता है किसानों के खाते में पहले तो रकम डाल कर उनका सम्मान करने की वाहवाही बटोरी गई और अब उन्हें अपात्र ठहरा कर रकम वापस मांगी जा रही है बस्तर तहसील के 1698 किसानों को नोटिस भेज कर प्राप्त राशि को जमा करने तहसील न्यायालय में पेश होने को कहा गया है जो कि किसानों के साथ सरासर अन्याय ही नहीं उनका अपमान है और इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार केंद्र में बैठी भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!