दो घंटे की जाम के बाद नगर निगम की टीम ने मान-मनौव्वल कर चलाया सफाई अभियान

जगदलपुर। नगर निगम के भेदभाव पूर्ण रवैये के विरोध में मोतीलाल नेहरू वार्ड पार्षद आलोक अवस्थी द्वारा आज सुबह 12 बजे से नयापारा में ईस्माइल प्रोविजन के पास कचरों के ढेर के साथ धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके कारण लगभग दो घंटे तक नयापारा की इस सड़क में जाम की स्तिथि बनी रही। वार्ड में फैली गंदगी सेे जब नगर निगम की किरकिरी होने लगी तो आनन फानन में स्वच्छता सभापति विक्रम डांगी और कांग्रेस केे महामंत्री अनवर खान मौके पर पहुंचे। दोनों सफाई का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करने के लिये पार्षद आलोक अवस्थी से आग्रह किया। इस दौरान आलोक अवस्थी वार्ड की सफाई होने तक मार्ग पर डटे नजर आए।

पार्षद आलोक अवस्थी ने बताया कि शहर के मोतीलाल नेहरू वार्ड (नयापारा व राऊतपारा क्षेत्र) के समस्त वार्ड वासियों के साथ नगर निगम भेदभाव की राजनीति कर प्रताड़ित कर रहा है। पिछले 20 दिनों से जेसीबी से नुक्कडों का कचरा उठाना बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बारंबार बोलने के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही है। समूचे वार्ड को कचरे से पाटने का प्रयास हो रहा है। पूर्वाग्रह में आगे बढ़ते हुये आज सुबह 6 बजे से वार्ड में नल बिल की वसूली करने नगर निगम ने टीम को भेज दिया था। जिससे वार्ड वासियों में बेहद नाराज़गी है। भाजपा पार्षदों वाले वार्ड में जानबूझकर ऐसे कृत्य किये जा रहे हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!