कम खरीदी के चलते हुआ संग्राहकों के नुकसान राशि की भरपाई सरकार करे
बीजापुर। छत्तीसगढ़ सरकार हरा सोना यानी तेंदूपत्ता मानक बोरा मूल्य वृद्धि कर खरीदी करने की बात कही थी इस बीच तीन लाख संग्राहको को गायब करने का आरोप सरकार पर पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने लगाया है।
भाजपा कार्यालय में पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने प्रेसवार्ता कर तेंदूपत्ता खरीदी में सरकार की आंकड़ों पर सवाल उठाया है गागड़ा ने कहा संग्राहकों का शासकीय आंकड़ा प्रदेश में 14 लाख बताया है लेकिन वर्तमान संग्राहकों की संख्या 10 लाख बताया जा रहा है इस दृष्टि से चार लाख संग्राहक गायब कहाँ हुए सरकार जवाब दे। इस प्रकार से आठ हजार मानक बोरा औसत विक्रय मूल्य के मान से तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रदेश में तीन सौ बीस करोड़ रुपये का नुकसान इस वर्ष हुआ है इस नुकसान राशि को प्रदेश सरकार से संग्राहकों को देने की मांग की है।
वहीं गागड़ा ने यह भी बताया है कि सरकार ने फड़ मुंशियों को बारह हजार देने की बात कही थी इस पर भी अमल नही किया गया जिससे फड़ मुंशियों को बीस लाख रुपये का नुकसान इस वर्ष में हुआ है चार सालों में कम मानक बोरा खरीदी के चलते 78 करोड़ के नुकसान हुआ है।
साथ ही बीजापुर जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है यहाँ की आय का स्रोत हरा सोना मुख्य साधन है लेकिन सरकार की लापरवाही के चलते जिले में चालीस हजार मानक बोरा कम खरीदी किया गया है जिससे 32 करोड़ का नुकसान जिले के संग्राहकों को हुआ है इस मुख्य विषय पर यहाँ के विधायक अनभिज्ञ बने फड़ मुंशी का कार्य करते घूम रहे हैं विधायक मुख्यमंत्री से चर्चा कर नुकसान राशि संग्राहकों दिलाने पर पहल करे।
प्रेस वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष जी वेंकट,एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष जिलाराम राना,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा मौजूद रहे।