‘बस्तर गोंचा महापर्व’ में शामिल होने प्रतिनिधिमंडल ने दिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को न्यौता

बस्तर गोंचा महापर्व के सफल आयोजन के लिए 05 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की सीएम ने की घोषणा

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय में 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज जगदलपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा तथा बस्तर गोंचा पर्व-2023 में शामिल होने का न्यौता दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से लंबी चर्चा कर न्यौता को स्वीकार करते हुए पर्व की शुभकामनाएं देते हुए, मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बस्तर गोंचा महापर्व के सफल आयोजन के लिए 05 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर क्रेडा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम तथा बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल आदि मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज द्वारा अपनी 615 वर्षों से चली आ रही गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी 04 से 20 जून तकरियासत कालीन ऐतिहासिक बस्तर गोंचा पर्व का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष ईश्वर खम्बारी, बनमालि पानिग्राही, गजेन्द्र पानिग्राही, बिम्बाधर पाण्डे, नरेन्द्र पानिग्राही, ललित पाण्डे, मुरली पानिग्राही, विवेक पाण्डे, बिमल पाण्डे, बेणुधर पानिग्राही, मुक्तेश पाण्डे, मिनकेतन पानिग्राही, मोहन पानिग्राही, बद्रीनाथ जोशी, चिन्तामणी पाण्डे, लवण मण्डन शामिल थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!