जगदलपुर। विकासखण्ड दरभा के ग्राम सेडवा और 241वीं वाहिनी के०रि०पु०बल के कैंप समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विजय दयाराम के. ने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही वहाँ स्थापित नये भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस उपमहारीक्षक एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला- बस्तर, अभास कुमार सतपथी, क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, जगदलपुर, पद्मा कुमार ए० कमाण्डेन्ट 241 बटा० सी०आर०पी०एफ०, सुब्रत प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दरभा, श्री कुमार बारा, द्वितीय कमान अधिकारी हरचंद कश्यप, सरपंच, ग्राम सेडवा तथा अन्य स्थानीय नागरिक, महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा की अपनी कमाई को अपने अनुसार खर्च करने की वित्तीय आजादी के लिए बैंक खाते से राशि निकालने के लिए बैंक द्वारा एटीएम की सुविधा नजदीक मे मिलना एक अच्छी पहल है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक और 241बटा0 के कमाण्डेट पदमा कुमार ए० को इस पहल के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही पर्यटन क्षेत्र में सैलानियों की अधिक आवाजाही को देखते हुए दरभा मुख्यालय में भारतीय स्टेट बैक एटीएम शाखा खोलने के निर्देश भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अभास कुमार सतपथी को दी।
- बता दें कि लम्बे समय से ग्राम सेडवा, तथा आस-पास ग्राम जिसमे राजुर, मुरूमगुड़ा, चालकीगुडा, लेन्दा. नेगानार, कोएनार तथा कामनार तक ए०टी०एम० की सुविधा उपलब्ध नही थी। यहाँ निवासरत् ग्रामीणों के साथ-साथ सी०आर०पी०एफ० के जवानों जिसमे महिला कार्मिकाओं को भी नकद राशि निकालने हेतु जगदलपुर या अन्यत्र 10 कि.मी. तक जाना पड़ता था, चूँकि ग्रामीण आज भी यूपीआई या अन्य ऑनलाईन लेन-देन नहीं करते हैं इसलिए इलाके में एटीएम की एक बहुत बड़ी दरकार थी। इसके साथ ही आस-पास के गाँवों में होने वाली छोटी-मोटी बैठक आदि के लिए भी कोई भवन या इमारत उपलब्ध नही थी। आज इस लोकार्पण से स्थानीय ग्रामीणों का सपना साकार हुआ है।