मुख्यमंत्री से मिले बस्तर जिला पत्रकार संघ के सदस्य : पत्रकारों के लिये होगी अपनी खुद की कॉलोनी, आवसीय कॉलोनी निर्माण का रास्ता साफ़

पत्रकार भवन आबंटन पर हुई चर्चा, आवसीय कॉलोनी का रकबा भी बढ़ा

जगदलपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उनके निवास कार्यालय में बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों  ने सौजन्य मुलाकात की। उद्योग मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने नयापारा स्तिथ पत्रकार भवन के विधिवत आबंटन पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आबंटन होनी वाली भूमि की दर कम करने का आश्वासन देते कैबिनेट में जल्द प्रकरण को लाने की बात कही। इस मौके पर पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने ग्राम गरावंडकला में आवासीय कॉलोनी हेतु आबंटित होने जा रहे भूमि का रकबा बढाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने फौरान पत्रकार संघ के जरूरतों को ध्यान में रखते करीब पौने 3 एकड़ भूमि बढाये जाने जल्द निर्णय लेने की बात कही.बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल और सचिव धर्मेन्द्र महापात्र ने बताया की.नयापारा पत्रकार भवन का विधिवत आबंटन पत्रकारों के लिये रहत की खबर हैं। दोनों पदाधिकारियों ने बताया की पत्रकार आवसीय कॉलोनी के लिये काफी कम जगह उपलब्ध करवाई जा रही थी जो सदस्यों की संख्या को देखते काफी काम था। आवासीय कॉलोनी में पार्क, सामुदायिक भवन, पार्किंग आदि बनाया जाना है। जिसके लिये भूमि कम पड़ रही थी। मुख्यमंत्री से रकबा बढाये जाने की मांग की गई जिस पर उन्होंने सहमती प्रदान की हैं.अध्यक्ष और सचिव ने कहा की पत्रकार संघ चुनाव के बाद से ही समस्त पदाधिकारी लगातार काम कर रहें है। पत्रकार साथियों के हितों के लिये लगातार जुटे है.प्रत्येक पत्रकारों की सुविधा के लिये शासन प्रशासन से लगातार संपर्क कर रहें है। रायपुर दौरें के दौरान पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को राज्य में पत्रकारों के हित में लागू कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। मंत्री कवासी लखमा ने इस दौरान कहा की पत्रकार संघ के समस्त कार्यों को वे खुद देखेगें तथा जल्द से जल्द काम पूरा हो इस दिशा में लगातार अधिकारियों से संपर्क करते रहेगें। रायपुर दौरे पर गये पत्रकार संघ के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री टी.एस सिंहदेव से भी मुलाकात की.बस्तर पत्रकार संघ के सदस्यों ने उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई दी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने बस्तर जिला पत्रकार संघ के लिए यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल, सचिव धर्मेंद्र महापात्र, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा, उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, सह सचिव रितेश पांडेय, सह सचिव अशोक नायडू, बस्तर जिला पत्रकार संघ के सदस्य संजीव पचौरी, केशव शाल्होत्रा, श्रीनिवास रथ, बादशाह खान उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!