पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित – लखेश्वर बघेल

Ro. No. :- 13171/10

“पौधा तुहर द्वार” योजना से वृक्षारोपण में गति आएगी – रेखचंद जैन

जगदलपुर। “पौधा तुहर द्वार” योजना के तहत नि:शुल्क पौधा वितरण रथ को बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वन विभाग द्वारा अपने निजी भूमि पर पौधा रोपण हेतु निशुल्क पौधा वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक बस्तर एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पौधा रोपण किया।

विधायक बस्तर एवं बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जो की खुद भूमि पुत्र हैं उनके निर्देश पर वन विभाग के द्वारा नि: शुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है जिससे की प्रर्यावरण संरक्षण हो सकेगा तथा घटते वन रकबे को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की वन विभाग की यह योजना सराहनीय है जिससे की पौधों को मांग अनुरूप उनके घर तक पहुंचा कर दिया जा रहा है हमारे प्रदेश के संवेदनशील वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर जी की मंशा अनुरूप प्रर्यावरण संरक्षण के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है अब कोई भी व्यक्ति अपने जमीर पर पौधा लगाना चाहता है तो उसे पौधा उनके घर पहुंच कर प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर विधायक बस्तर एवं बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव, राजेश राय, पार्षद सूर्या पानी,शहर जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, केंद्रीय जेल संदर्शक दिनेश यदु ,डी पी साहू डी एफ ओ,एस डी ओ आशीष कोटरिवार, रेंजर देवेंद्र यादव, मानिकपुरी सहित गणमान्य नागरिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!