मणिपुर से छत्तीसगढ़ की तुलना करने पर भड़के प्रदेश के युवा कांग्रेसी जगह जगह प्रदर्शन
मणिपुर में महिलाओं को नग्न करके परेड कराने का वीडियो वायरल, देश भर के युवा कांग्रेसी कर रहे मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मांग
जगदलपुर। मणिपुर में लगातार हो रही पिछले तीन महीने से हिंसा और 4 मई को मणिपुर की दो महिलाओं को नग्न करके सड़कों पर घुमाने के मामले ने केंद्र सरकार और मणिपुर की राज्य सरकार को दबाव में डाल दिया है ऐसे में मजबूरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर को लेकर चुप्पी तोड़नी पड़ी पर मणिपुर की घटना को जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासित प्रदेशों मुख्यतः छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ जोड़कर मणिपुर की तुलना छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कानून व्यवस्था के साथ करके अपने ही बयान पर फंस गए हैं जब से मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री का बयान आया है पूरा विपक्ष और खासकर छत्तीसगढ़ और राजस्थान के युवा कांग्रेसी आक्रोशित है और जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं इसी तारतम्य में राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं राष्ट्रीय सचिव बस्तर लोकसभा प्रभारी श्रीकान्त जेना के निर्देश पर बस्तर जिला युवा कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष अजय बिसाई एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन पाढ़ी के नेतृत्व में 22 जुलाई को 12 बजे गोल बाजार चौक जगदलपुर में विरोध प्रदर्शन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला दहन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित थे और युवा कांग्रेसी काफी आक्रोशित भी दिखाई दिये जिन्हें पुतला दहन के दौरान पुलिस रोकने में नाकाम भी रही।
युवा कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष अजय बिसाई और ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मोहन पाढ़ी ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बयान अशोभनीय है और निंदनीय है जिस तरह से उन्होंने मणिपुर की घटना को छत्तीसगढ़ से तुलना कर राजनीति करने की कोशिश की है वह एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता और छत्तीसगढ़ और राजस्थान के प्रति उनकी घृणा को दर्शाता है, उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों का भी अपमान किया है उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस कतई भी इस तरह की बयान बाजी और छत्तीसगढ़ का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी *यदि प्रधानमंत्री मोदी अपनी बातों को वापस नहीं लेते और छत्तीसगढ़ के लोगों से माफी नहीं मांगते तो भविष्य में जब कभी भी उनका छत्तीसगढ़ दौरा होगा प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने इस दौरान कहा कि मणिपुर में पिछले 90 दिनों से आग लगी हुई है मणिपुर पिछले 90 दिनों से जल रहा है देश के प्रधानमंत्री मणिपुर का ‘म’ नहीं बोले इस दौरान अमेरिका, फ्रांस, इजिप्ट जैसे देशों की यात्रा जरूर कर आऐ पर मणिपुर ना पहुंचे ना मणिपुर में शांति बहाली की कोई अपील किए,आज जब 4 मई का हृदयविदारक वीडियो देश और दुनिया के सामने आया तो मजबूरन प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर पर कुछ कहना पड़ा पर बेहतर होता प्रधानमंत्री अभी भी चुप रहते क्योंकि इतने बड़े संवेदनशील मुद्दे पर कम से कम उनकी राजनीतिक प्रतिक्रिया तो नहीं आती इतने बड़े मामले पर कम से कम वह ओछी हरकत तो नहीं दिखाते तकरीबन 85 दिन पुराना वायरल वीडियो जिसमें 2 महिलाओं को नग्न करके परेड निकाली जाती है और प्रधानमंत्री कहते हैं कि मुझे दर्द है मुझे तकलीफ है मुझे गुस्सा आ रहा है हम किसी को नहीं बख्शेंगे, पिछले 85 दिनों में एक आरोपी भी पकड़ा नहीं गया और प्रधानमंत्री इस तरह के घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और हद तो तब हो जाती है जब देश के प्रधानमंत्री मणिपुर की घटना को कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान से जोड़कर बयानबाजी करते हैं हम पूछते हैं प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी के लोगों से क्या मणिपुर और छत्तीसगढ़ में कोई अंतर नहीं है क्या मणिपुर और राजस्थान में कोई अंतर नहीं है क्या मणिपुर की तरह छत्तीसगढ़ और राजस्थान भी जल रहा है क्या मणिपुर की तरह छत्तीसगढ़ और राजस्थान भी शर्मसार हो रहा है, देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी प्रदेश की राज्यपाल मीडिया में आकर के मणिपुर की स्थिति बता रही है वह खुद को कितना असहाय महसूस कर रही है यह बता रही है मणिपुर की राज्यपाल अनसूया जी के द्वारा जिस तरह से टीवी पर इंटरव्यू देकर बताया गया है कि मणिपुर की क्या स्थिति है वह काफी है मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए,जिस तरह से टीवी चैनल पर आकर के मणिपुर के मुख्यमंत्री कहते हैं यह तो केवल एक घटना है जो सामने आई है इसी तरह की 100 और घटनाएं घट चुकी हैं इससे स्पष्ट हो जाता है कि मणिपुर अब सरकार के हाथ से निकल चुका है पर मानना पड़ेगा देश के प्रधानमंत्री को वह इस पर भी राजनीति कर रहे हैं वह इस पर भी कांग्रेस शासित प्रदेशों को घसीट रहे हैं, प्रधानमंत्री ने *छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़ की नारियों का अपमान किया है उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता से।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सरला तिवारी,प्रदेश महासचिव सूरज कश्यप प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह,आशीष मिश्रा,युवा नेता छोटू ध्रुव,ज़िला उपाध्यक्ष संदीप दास,संतोष सेठिया,साइमा अशरफ,हेमंत कश्यप,विधानसभा अध्यक्ष बस्तर रियाज़ खान,उपाध्यक्ष जश्नकेतन जोशी,डमरू बघेल,महासचिव तरणजीत सिंह,दीपक सिंह,त्रिनाथ दुर्गा,रोशन राज,रोहित पानीग्राही,लव मिश्र, महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एस.नीला,सुभास मेश्राम,विजय नाग,अंकित पारेख,महेन्द्र बघेल,आयुष महंती,अनस रज़ा, महेश ठाकुर,एन.एस.यू.आई ज़िलाध्यक्ष विशाल खम्बारी,विवेक राव,अंकित सिंह,आशय अग्रवाल,फैसल नेवी,आकाश रूद्र,मेराज खान,अंकित पांडे,अनस अली,ताहिर खान,संतोष कश्यप,कर्तव्य आचार्य,सादाब खान,राजा मौर्य,आकाश रुद्रा, रामलाल यादव,दुशाल काले,राजू सोनजारिया,संजाय मसीह,सूरज सागर,विनय चौहान,राजा खान, सायमंड एवं अन्य उपस्थित रहे।