दंतेवाड़ा। जिले के नीलावाया जंगल में मंगलवार को हुए नक्सली हमले में घायल एक और जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना में अब तक 4 मौतें हो चुकी हैं। घायल जवान का इलाज रायपुर के एक अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान सहायक आरक्षक राकेश कौशल की बुधवार की सुबह 5 बजे मौत हुई। शहीद राकेश बारसूर के रहने वाले थे। उनके पार्थिव शरीर को एमआई 17 हैलीकॉप्टर से माना स्थित स्टेट हैंगर से दंतेवाड़ा लाया जाएगा। इस हमले में दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर के राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल लाया गया था। जिनमें से राकेश ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे घायल जवान विष्णु नेताम का इलाज जारी है।

ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में पहली बार मतदान होने वाला था। जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में यहां मतदान केन्द्र निर्धारित किया था। जहां जवानों की तैनाती की गई थी। जहां नीलावाया के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जिसमें सब इंस्पेक्टर रूद्र प्रताप सिंह एवं सहायक आरक्षक मंगलूराम शहीद हो गए थे। इनके अलावा दूरदर्शन न्यूज के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की भी इस हमले में मौत हो गई थी। जिससे मीडिया जगत में भी शोक व्याप्त है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “दंतेवाड़ा नक्सली हमले में घायल जवान की इलाज के दौरान, घटना में 1 मीडिया कर्मी समेत अब तक 4 की मौत”
  1. 974730 858977Hiya. Quite cool website!! Man .. Beautiful .. Amazing .. I will bookmark your web website and take the feeds additionallyI am pleased to uncover numerous helpful details here within the post. Thank you for sharing 571218

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!