जगदलपुर। शहर के प्रताप देव वार्ड निवासी वैभव सिंह ने बस्तर परिवहन संघ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि परिवहन संघ के पदाधिकारी गुंडागर्दी करते हुए उनकी गाड़ियों को क्षति पहुंचा रहे हैं उन्होंने पत्रकार भवन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया की उनकी गाड़ी ट्रक क्रमांक CG 17 KS 9055, CG 10C 8230 और CG 08 AE 7889 तुसेल जगदलपुर गोदाम में से तेंदूपत्ता भर कर पश्चिम बंगाल के धूतियान जा रही थी, जिसमे से एक गाड़ी लोड हो कर मारेंगा रेलवे गेट के पास पहुंची थी कि बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष प्रदीप पाठक,सचिव महेंद्र सिंह नैन ,व सह सचिव जीतू यादव सदस्य अमरेश सिंह, संगम वर्मा सलमान नायक व अन्य सदस्यों ने वहां पहुंचकर उनके वाहनों के टायर की हवा खोल दी और नलकियां तोड़ दी इस तरह उनके वाहन को क्षति पहुंचाई गई।
इस घटना की जानकारी वैभव के ड्राइवर द्वारा उसे फोन पर दी जिसके पश्चात वैभव ने थाना परपा में प्रथम सूचना प्रतिवेदन दर्ज करवाया।
उन्होंने मीडिया के समक्ष बताया की बस्तर परिवहन संघ द्वारा विगत कई वर्षों से बलपूर्वक व दादागिरी से माल बुक करने के लिए वाहन मालिकों को बाधित करते रहे हैं और नंबर खोलने के लिए पैसों की उगाही करते रहे हैं ऐसा वैभव ने बस्तर परिवहन संघ के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया है।
उन्होंने यह भी कहा कि इसका यूनियन में कोई हिसाब किताब नहीं होता है, आगे अपनी बात बताते हुए वैभव सिंह ने बताया की उनकी गाड़ियों को विगत 3 वर्षों से बस्तर परिवहन संघ ने ब्लैक लिस्ट किया हुआ है वर्ष 2017 में बस्तर परिवहन संघ में ताला बंदी हुई थी उसे खोलने के लिए हाई कोर्ट के आदेश पर रजिस्ट्रार ने जिलाधीश से ताला खोलने के विषय में जानकारी ली थी,जिस पर तत्कालीन जिलाधीश ने स्पष्ट रूप से अपने पत्र में लिखा कि बस्तर परिवहन संघ किसी भी तरह की दादागिरी नहीं करेगी वह किसी के ट्रांसपोर्टर के ऊपर दबाव नहीं बना सकती आयरन ओर को छोड़कर अन्य किसी परिवहन कार्य में बस्तर परिवहन संघ को रोक-टोक करने की इजाजत नहीं होगी। वैभव सिंह ने यह भी कहा कि इससे पहले भी उनकी गाड़ियों को दो बार बलपूर्वक रोककर कागजात और टीपी छीन ली गई थी, जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय जितेंद्र सिंह मीणा को दी गई थी इसके निराकरण हेतु एसडीएम नंदकुमार चौबे, सीएसपी विकास कुमार,कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला द्वारा एसडीम के चेंबर में मीटिंग हुई और एसडीएम द्वारा मौखिक आदेश दिया गया था कि उनके कागजात और उनकी टीपी वापस कर दी जाए।
वैभव ने अपनी बात बताते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रतिवर्ष तेंदूपत्ता परिवहन हेतु तेंदू पत्ता के व्यापारियों द्वारा ढलाई का कार्य उनको दिया जाता है और इस कार्य को विगत 7 वर्षों से कर रहे हैं उनके द्वारा बस्तर परिवहन संघ में भी इस माल को बुक करते रहे हैं और उनकी स्वयं की गाड़ियां अलग से भी भरवाते रहे हैं परंतु इस बार जो बस्तर परिवहन संघ में नही बॉडी बनी है वह दादागिरी करते हुए नियमों को धत्ता बता रही है और किसी भी आदेश को मानने से इंकार कर रही है वैभव ने आगे कहा की बस्तर परिवहन संघ के लोगों का दुर्व्यवहार असहनीय है उन्होंने अपनी जान का भी खतरा बताते हुए कहा की पदाधिकारी और सदस्य भीड़ की तादाद में आते हैं और उनसे बहस करने लग जाते हैं जिससे उनकी जान को भी खतरा है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..