मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी दुर्गा को बधाई और शुभकामनाएं
दंतेवाड़ा। 8वीं संयुक्त भारतीय खेल दुबई ओपन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में एकलव्य विद्यालय गीदम की टीचर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उक्त इंटरनेशनल प्रतियोगिता दुबई में 01 अगस्त से 06 अगस्त 2023 तक आयोजित थी। जिसमें केनिया, नाइजीरिया भारत, फिलीपींस, दुबई, थाइलैंड, नेपाल, श्रीलंका, मालदीव और पाकिस्तान ने भाग लिया। जिसमे कु. दुर्गा चंद्राकर ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 50 कि.ग्रा. वर्ग फ्री स्टाइल में भाग लिया और श्रीलंका की मैरी थॉमसन को एकतरफा हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
दुर्गा ने लगातार तीसरी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले नेपाल और थाइलैंड में भी गोल्ड मेडल जीता था। दुर्गा वर्तमान में दंतेवाड़ा के गीदम ब्लॉक के एकलव्य स्कूल में पी.टी. टीचर हैं।
दुर्गा की इस उपलब्धि पर सीएम भूपेश बघेल ने शुभकामनाएं दीं है। साथ ही क्षेत्रीय विधायक ने भी दुर्गा चंद्राकर को शुभकामनाएं दी है।
दुर्गा ने अपने लगन और मेहनत से अपने विद्यालय के बच्चों को भी बॉक्सिंग और कुश्ती में प्रशिक्षित कर 3 बच्चो को राष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिलाया है।
दुर्गा ने मीडिया से बातचीत में कहा – मुझे लगता है की आप अपनी सेवाएं वहां पर दे, जहां पर सुविधाओं का अभाव हो तभी वहां से बेहतर परिणाम मिलेंगे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..