रायपुर। जोगी कांग्रेस के नेता धर्मजीत सिंह भाजपा में प्रवेश कर सकते हैं। वर्तमान में धर्मजीत सिंह लोरमी से जेसीसीजे पार्टी से विधायक हैं। कल कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह 11 बजे वे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा प्रवेश कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी मनसुख मंडाविया और छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के समक्ष वे कल भाजपा की सदस्तयता ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही अब ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि धर्मजीत सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी भी बनाए जा सकते हैं।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..