जगदलपुर। खनिज जांच दल की कार्रवाई इन दिनों लगातार जारी है। एक बार फिर जांच दल ने खनिज का अवैध परिवहन करते चार वाहनों पर कार्यवाही का हंटर चलाया है। दरअसल कलेक्टर के निर्देशानुसार हरेश मण्डावी, अपर कलेक्टर व प्रभारी खनि अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा बस्तर जिले के नगरनार व जगदलपुर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया।
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण में गौण खनिज चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन कर रहे 04 वाहनों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया। जिसमें 01 अपंजीकृत ट्रैक्टर और 03 टिप्पर शामिल हैं। वाहनों को खनिज मय जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौपते हुये वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में जिला खनिज जांच दल के प्रभारी मिदुल गुहा, खनि निरीक्षक तथा खनि सिपाही डिकेश्वर खरे व संतोष सर्वर प्रोसेस सहारा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।