जगदलपुर। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल 15 अगस्त को इस वर्ष शहर में देशभक्ति गीतों का लाउडस्पीकर लगाकर किया जाने वाला प्रसारण नहीं हुआ। शहर के बहुत से नागरिक इस बात पर हैरानी व नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं कि ऐसा क्यूं कर हुआ। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर स्थायी रूप से बनायी गयी व्यवस्था कैसे व किस कारण से पूर्ण नहीं पायी, यह समझ से परे है।

यह गैर ज़िम्मेदारी व लापरवाही का विषय है, जो ग़लत और निंदनीय है। जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय पर्व के मौकों पर ( स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस हेतु ) शहर में देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों के प्रसारण की व्यवस्था की जवाबदारी नगर निगम को सौंपी गयी है, जिसके द्वारा बीते अनेक वर्षों से यह व्यवस्था प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व के मौके पर निरंतर की जाती रही है। इस वर्ष कल 15 अगस्त को यह व्यवस्था नहीं की गयी, आश्चर्य इस बात का है कि नगर निगम में ऊंचे पदों पर बैठे तमाम जिम्मेदार जनों ने इसका संज्ञान भी नहीं लिया,, यह बेहद अफसोसजनक है।

यह राष्ट्रीय पर्व से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य में कमी होने का विषय है,, जिसे मैं अत्यंत गंभीर मानता हूँ। नगर निगम में ऊंचे पदों का दायित्व संभाल रहे लोगों को इस बड़ी व बेहद गंभीर त्रुटि की ज़िम्मेदारी लेते हुये खेद व्यक्त करना चाहिये।
नगर निगम जगदलपुर में एक निर्वाचित पार्षद होने के नाते मैं उपरोक्त ग़लती के लिये खेद प्रकट करता हूँ।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!