जगदलपुर। बस्तर विधानसभा के पीपलावंड में आज 70 लोगों ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल समक्ष आज कांग्रेस प्रवेश किया। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने आज ग्रामीणों की आमंत्रित पर पीपलावंड पहुंचें ग्रामवासियों द्वारा भव्य रुप से स्वागत किया गया साथ ही लोगों ने अपने क्षेत्रीय विधायक के आगमन से खुश होकर मैन चौराहे से लेकर कार्यक्रम स्थल तक स्वागत करते हुए ले गये।

बस्तर विधायक श्री बघेल समक्ष कार्यकर्त्तााओं ने ग्राम स्तर की काम की रुपरेखा रखा जिसको संज्ञान में लेते हुए तत्काल दो बोर खनन करने की आदेश दी तथा ग्रामवासियों की मांग के पूर्व ही माता गुड़ी के लिए राशि स्वीकृत दें दी गई थी और लोगों ने कहा की माता गुड़ी बनकर तैयार भी हो चुकी हम सभी ग्रामवासी आपका आभार व्यक्त करते हैं इतने वर्षों बाद अपनी गुड़ी का जीणोद्धार हुआ हैं।
युवा कार्यकर्त्ता फरशु सिरहा के नेतृत्व में आज 70 लोगों ने कांग्रेस की रीती नीति एवं बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल के काम से प्रभावित होकर विधायक के समक्ष प्रस्तुत हुए जिनको श्री बघेल द्वारा कांग्रेस की गमक्षा और फूल पहनाकर रीती नीति के साथ प्रवेश कराया गया।

कांग्रेस प्रवेश किये कार्यकर्त्ता चंकू राम, पतिराम,संपत, ललित,सुखराम,गुड्डू भारती शिशुपाल,छोटी,बूटी,मोटू, पतीराम,भजन, समलू, रामलाल,धनुर्जय,रुखसाय, सुकु राम,बीसूराम,बोदरु,सिबो,ललित,सुकमन,रोमा,पद्मिनी,कुंती,सिया, डुमरवती, रानो बघेल, फूलमती,मानो,बूटकी, प्रमिला, कलावती,दयमती शांति, बुदनी,कांति,एवं सैकड़ो की तादाद में लोग प्रवेश किया।
इस दौरान बालेश दुबे, गढ़री, लखेश्वर मंडावी, मानसिंह क़वासी, जितेंद्र तिवारी, तुलसीराम ठाकुर,लखेश्वर बघेल, राजेश कुमार, एवं समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!