बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष ‘राजेन्द्र बाजपेयी’ ने भी जगदलपुर विधानसभा चुनाव लड़ने की जाहिर की इच्छा

सांगठनिक विषयों पर सटीक पकड़ एवं वरिष्ठता का कोई सानी नहीं

जगदलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर बेहद गम्भीर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा सरकार वापसी के लिए फूँक फूँक कर कदम आगे बढ़ा रही है। जगदलपुर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी के चयन को लेकर आज दिनभर भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी सांसद संतोष पाण्डेय ने पर्यवेक्षक के रूप में विधानसभा के कार्यकर्ताओं से भाजपा कार्यालय में गहन राय सुमारी की। चुनाव लड़ने इच्छुक नेताओं ने अपनी इच्छा से पर्यवेक्षक को अवगत कराया।

भाजपा जगदलपुर के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र बाजपेयी ने भी आज पर्यवेक्षक से मिलकर अपनी इच्छा से उन्हें अवगत कराते हुए अपना व्यक्तिगत विवरण उन्हे सौंपा। बाजपेयी ने संगठन एवं उसके निर्णय को पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ हमेशा की तरह इस बार भी मानने की बात कही, साथ ही अपने कुशल सांगठनिक अनुभवों एवं वरिष्ठता के चलते अपने आप को जगदलपुर विधान सभा का भाजपा प्रत्याशी बनाने निवेदन किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!