बलराम जयंती के बाद सिरहासार भवन में 07 सितम्बर को इस्कॉन संस्था करेगी भव्य जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन

जगदलपुर। 31 अगस्त बलराम पूर्णिमा के अवसर पर पथरगुड़ा स्थित इस्कॉन प्रचार केंद्र जगदलपुर में भव्यता के साथ बलराम जयंती मनाई गई। भक्तों से यह भी ज्ञात हुआ पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 सितंबर को जगदलपुर के सिरहासार भवन में भव्य जन्माष्टमी उत्सव का इस्कॉन संस्था के द्वारा आयोजन किया जा रहा है।

संस्था से जुड़े हुए कृष्ण भक्तों के द्वारा बलराम जयंती में जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा सुदर्शन के विग्रह, श्री श्री कृष्णा बलराम और चैतन्य महाप्रभु नित्यानंद प्रभु के विग्रहों का दूध, दही, शहद, औषधि घी, फलों के रस इत्यादि से अभिषेक किया गया तथा 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण कृष्ण का हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम राम हरे हरे मंत्र के द्वारा कीर्तन किया गया। जिसमें सभी भक्तों ने गाकर तथा नृत्य के करके धूमधाम से कार्यक्रम मनाया इस कार्यक्रम में पांचजन्य धारी दास, योगेश क्षीरसागर भक्ति शाश्वत दास क्षितिज तिवारी भक्ति सतीश दास रास पूर्णिमा देवी दासी और 200 से भी अधिक भक्त आदि उपस्थित उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!