शिक्षक दिवस पर कांग्रेस भवन में सेवानिवृत शिक्षकों का हुआ सम्मान
जगदलपुर। मंगलवार को कांग्रेस भवन में सेवानिवृत शिक्षक- शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इनके साथ राष्ट्रपति व राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक भी याद किए गए। इन सभी को तिलक लगाकर तथा साल- श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ शिक्षक केएम शुक्ला, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित याकुब नशीन व उर्मिला आचार्य, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित माधुरी कुशवाहा व मनीषा खत्री, सेवानिवृत कर्मचारी नेता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरसिंग रथ, रतन व्यास के साथ संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा आदि ने संबोधन दिया। सभी ने जीवन में शिक्षकों के महामात्य को रेखांकित किया। शिक्षकों की देवताओं से की गई तुलना को उल्लेखित करते श्री जैन ने कहा कि आज वे जिस जगह पर हैं, यह केवल शिक्षकों के द्वारा बताए गए मार्ग से ही संभव हो पाया है। उन्होने जीवन में शिक्षकों के योगदान को अविस्मरणीय बताया।
इससे पूर्व कांग्रेस भवन में कार्यक्रम की शुरुआत डा सर्वपल्ली राधाकृषणन के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान विधायक रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील मौर्य, नगर निगम सभापति कविता साहू, इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, संयुक्त महासचिव शंकर राव, यशवर्धन राव, रामशंकर राव, सतपाल शर्मा, सरला तिवारी, अंगद त्रिपाठी, राजेश राय,सूर्या पानी, कमलेश पाठक अवधेश झा, अनवर खान, जतिन जायसवाल, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त याकुब नशीन, उर्मिला आचार्य, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त माधुरी कुशवाहा, मनीषा खत्री, रतन व्यास, नरसिंग रथ समेत सेवानिवृत शिक्षक, कांग्रेसजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..