श्रद्धालुओं को शीतल पेय वितरित कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं
जगदलपुर। विधायक रेखचंद जैन ने भगवान श्री कृष्ण मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की। साथ ही कांग्रेस परिवार ने विधायक कार्यालय के समक्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा का स्वागत भी किया और श्रद्धालुओं को शीतल पेय वितरित कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति श्रीमती कविता साहू,शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य एवं कांग्रेस परिवार के साथ विधायक कार्यालय के सामने यादव समाज द्वारा निकाले गए शोभायात्रा का स्वागत वंदन कर पूजन किया।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की भगवान श्री कृष्ण का संदेश संपूर्ण मानवजाति के लिए हितकारी है भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवत गीता में जो संदेश दिया है उसे अपना कर मानव जीवन अपने समस्त कष्टों और परेशानियों से मुक्ति पा सकता है उन्होंने इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए कहा की भगवान के आशीर्वाद से आज बस्तर शांति समृद्धि की राह पर चल रहा है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, पार्षद पंचराज सिंह, कोमल सेना, मनोनीत पार्षद सुरेंद्र झा, हेमू उपाध्याय, अवधेश झा, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, विनोद कुकडे, संदीप नवले,अभय सिंह,असीम सुता,एस नीला,शायमा अशरफ, अफ़रोज़ बेगम,जार्ज टोप्पो सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल लोढा,रमेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।