वन विभाग द्वारा लगभग 8 लाख रूपये के लागत के 46 नग सागौन लट्ठे जप्त, तस्कर फरार

बीजापुर। जिले के भोपालपटनम परिक्षेत्र से वन विभाग द्वारा 46 नग सागौन लट्ठा जप्त किये जाने की जानकारी मिली है। जहां करीब 8 लाख रुपये की लागत के 12 घन मीटर सागौन तेलंगाना पार कर रहे थे तस्कर। इस दौरान तस्करी के सरगना और आरोपी, वन कर्मचारियों को देखकर फरार होने में सफल रहे। रेंज अफसर के.आर. चापडी के मार्गदर्शन में 27 वन कर्मचारियों की टीम ने उक्त कार्यवाई को अंजाम दिया है। जिले के भोपालपटनम परिक्षेत्र के तिमेड घाट में वन अमले ने यह सागौन लट्ठा जप्त किया गया।