कैरियरछत्तीसगढ़जगदलपुर

‘आकांक्षी ब्लॉक फैलो’ पद के लिए आवेदन आमंत्रित, 29 सितंबर तक किये सकते है आवेदन

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। कार्यालय कलेक्टर जिला बस्तर द्वारा मिशन संचालक, नीति आयोग के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला बस्तर के विकासखण्ड तोकापाल में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन वित्तीय समावेश और बुनयादी जैसे कार्यों को बढ़ावा देने के लिये आकांक्षी ब्लॉक फैलो का 01 पद नियुक्ति किया जाना है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी इच्छुक, उम्मीदवारों से 29 सितम्बर 2023 तक शाम 05.30 बजे तक शैक्षणिक योग्यता अनुसार दिये गये संलग्न निर्धारित प्रारूप में जिला के विभागीय वेबसाईट www.bastar.gov.in पर ऑनलाईन लिंक में आवेदन – अवलोकन कर सकते हैं एवं कार्यालयीन समय में जिला पंचायत बस्तर में भी आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है
नियत तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले ऑनलाईन आवेदन पत्र कोई विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए विकास सहायक श्रीमती शेफाली यादव के मोबाईल नं. 8529639008 एवं पीपीओ फैलो परिधि सिंह, 9140674280 से सम्पर्क कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!