रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आयी थी, उन्होंने पाटन में हो रहे कार्यक्रम को सम्बोधित किया लेकिन छत्तीसगढ़ में हो रहे महिला अपराध पर उन्होंने इस विषय पर एक शब्द नहीं कहा उन्होंने केवल उन्हीं बातों का जिक्र किया जो प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखकर कर दिया था। उन्होंने कहा कि पिछले पौने पांच सालों में कांग्रेस ने जितना छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को शर्मसार करते आयी है उनता कहीं नहीं हुआ होगा। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी हर प्रदेश में जा कर लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देती है किन्तु कांग्रेस सरकार के इन पांच सालों मे महिलाओं-बेटियों के साथ लागतार हिंसा, दुष्कर्म बलात्कार, गैंगरेप एवं अनाचार हो रहा है पर उनके कांनों मे जूं तक नहीं रेंगता और न ही इस विषय पर एक शब्द उनके मुंह से निकला, ये कांग्रेस का दोहरा चरित्र वांछनीय नहीं है। श्री कौशिक ने प्रियंका गांधी पर सवाल दागते हुए कहा कि आखिर कब इन हालात पर चिंता करेंगे? उन्हें कब छत्तीसगढ़ महतारियों की चीख सुनाई देगी। आए दिन महिलाओं के साथ अनाचार की घटना सामने आ रही है, महिलाओं को जिंदा जालया जा रहा है, मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहें हैं। शिक्षक दिवस के दिन ही जहां पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा था, शिक्षकों का सम्मान कर रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ की शिक्षक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आता है, भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार के दिन ही दो बहानों के साथ सामूहिक बलात्कार होता है जो छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने की बात है किन्तु इस विषय पर न मुख्यमंत्री ने कुछ कहा, न गृहमंत्री ने कुछ कहा। दुष्कर्म-सामूहिक दुष्कर्म की वारदातें प्रदेश सरकार के लिए शर्म का विषय, लेकिन भूपेश सरकार जुमलेबाजी में मशगूल है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि इस सरकार का सबसे ज्यादा कहर प्रदेश के माताओं-बहनों पर बरसा है। पिछले पांच सालों में 7 हजार से अधिक बलात्कार हो चुके है बच्चियां इतनी निराश हो चुकी है कि उनके बलात्कार के बाद वह आत्महत्या कर रही है। क्या प्रियंका गांधी बता पांएगे कि इन सबका जिम्मेदार कौन है? आज प्रदेश में हालात इस कदर हो चुके हैं कि सत्ता पक्ष के “महिला“ विधायक भी सुरक्षित नहीं है सरकार महिला सुरक्षा के और विकास के समान अवसरों की डींगे हांककर रायता फैलाता रहती हैं खुज्जी विधानसभा में विधायक पर चाकू से हमला प्रदेश की कानून-व्यवस्था एवं उनके झूठे दावों को पुरी तरह से धज्जियाँ उड़ाती है। अपराधी तत्व खुलेआम हथियार लेकर ना सिर्फ़ घूम रहे हैं बल्कि बेख़ौफ़ होकर महिला विधायक पर हमला कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन का कोई अता-पता नहीं है?

श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश के हर इलाके में महिलाओं का आत्मसम्मान इतना लहूलुहान हो रहा की अब वे या तो पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं फिर आत्महत्या करने करने की मनः स्थिति में आने का विवश हो रहे हैं ऐसे भयंकर हालात में भी प्रदेश सरकार बेहतर शासन के दावे करने में जरा भी लज्जा अनुभव नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला विधायक छन्नी साहू पर नहीं छत्तीसगढ़ की सवा करोड़ बहन-बेटियों पर है। जो सरकार अपने विधायक की सुरक्षा नहीं कर सकती, वो छत्तीसगढ़ की सवा करोड़ बहू-बेटियों की क्या रक्षा कर पायेगी? ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का एक मिनट भी अधिकार नहीं है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!