छत्तीसगढ़जगदलपुरशिक्षा

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत किया गया सहायक शिक्षण सामग्री व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सभी विधाओं में प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

जगदलपुर। मेगा क्लस्टर स्तर पर राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत टीएलएम सहायक शिक्षण सामग्री एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेगा क्लस्टर के अंतर्गत संकुल – महात्मा गांधी, बोधघाट, एएसएफ कंगोली, पंडरीपानी के 38 स्कूलों के गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों ने भाग लिया। साथ ही क्विज़ प्रतियोगिता में स्कूल से चयनित प्रत्येक विद्यालय से एक विद्यार्थी की सहभागिता थी, टीएलएम का प्रदर्शन सभी विद्यालयों ने बेहतरीन तरीके से किया। आज के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु विकास खंड के अधिकारि गण उपस्थित हुए। जिसमे खंड शिक्षाधिकारी मानसिंग भारद्वाज, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन, खंड स्रोत समन्वयक गरुण प्रसाद मिश्रा एवं संकुल समन्वयक विकास चंद्रकार, बी.गणपत राव, आर पी घोष, जी.एल. यादव ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन में महती भूमिका निभाई।

साथ ही करम जीत कौर एवम शैलेन्द्र देवांगन ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। माध्यमिक एवं प्राथमिक स्तर के टीएलएम प्रदर्शनी में जिन्होंने अच्छा स्कोर किया। उस आधार पर प्रथम व द्वितीय पुरस्कार का वितरण किया गया। जिसमें गणित विषय मे प्रथम स्थान-मध्यमिक शाला नवीन अघनपुर, द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला पंडरीपानी, प्राथमिक स्तर गणित में प्रथम प्राथमिक शाला पामेला, द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला शांतिनगर, विज्ञान विषय मे माध्यमिक स्तर पर प्रथम माध्यमिक शाला पूजरिपारा बिरिंगपाल, द्वितीय माध्यमिक शाला पंडरीपानी, प्राथमिक स्तर पर परकथं प्राथमिक शाला पामेला, द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला दंतेश्वरी, इसी तरह क्विज़ प्रतियोगिता माध्यमिक शाला स्टार पर निहारिका यादव,प्रथम एवम भारती पांडे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं प्राथमिक स्तर में ऐंजिलिना आलम प्रथम व प्रतीक ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे। सभी विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!