पुलिस अधिकारियों को आचार संहिता के दौरान कार्यों की दी जानकारी

जगदलपुर। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बस्तर पुलिस ने एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। पुलिस उप महानिरीक्षक एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीना के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान आने वाली चुनौतियों एव उनसे निपटने के उपायों से अवगत कराना है ताकि सबके सामूहिक प्रयास से अगामी विधान सभा चुनाव निष्पक्ष, निर्विघ्न, पारदर्शी एव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।

पुलिस उप महानिरीक्षक एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीना और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के द्वारा पुलिस अधिकारियों को मतदान के पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। विधान सभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा आदर्श आचार संहिता लागू होने पर पुलिस के कर्तव्य और उनके कार्यों की जानकारी दी गई।

पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स योगेश देवांगन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुकर, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, समस्त एसडीओपी, उप पुलिस अधीक्षक व थाना/चौकी प्रभारी एव थाने के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!