बकाया राशि जमा नहीं करने वाले चार दुकानदारों के दुकानों को निगम आयुक्त के निर्देश पर किया गया सील

सील करने के पश्चात दुकानदारों के द्वारा राशि जमा ना करने पर जमा की गई पूरी राशि होगी राजसात

जगदलपुर। आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर नगर निगम राजस्व विभाग के द्वारा दुकानों की धोष विक्रय राशि जमा नही करने वाले दुकानदारों पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को संजय बाजार में चार दुकानदारों को जिन्होंने लगातार नोटिस देने के पश्चात भी घोष विक्रय राशि जमा नहीं करने पर निगम राजस्व विभाग के द्वारा दुकान सील करने के कार्रवाई किया गया। निगम द्वारा की जा रही, कार्रवाई से दुकानों का बकाया नहीं पटाने वाले दुकानदारों में हड़कप मचा हुआ है संजय बाजार में जिन दुकानों को सील किया गया। जिसमें मीना कुमारी दुकान नंबर y18, रेशमा बानो दुकान नंबर P1, नसीम बानो दुकान नंबर P2, विजय नाहटा दुकान नंबर 22 कुल चार दुकानदारों ने बरसों से घोष विक्रय राशि नहीं पटाया। निगम राजस्व विभाग के द्वारा संबंधित दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी किया गया था। राशि नहीं पटाने वाले चार दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी किया गया था, इसके पश्चात आज सील करने की करवाई किया गया तथा आगामी 26 सितंबर तक राशि जमा नहीं करने पर उक्त चारों दुकान को निरस्त करते हुए उनकी राशि राजसात कर दी जाएगी। ज्ञात हो कि आयुक्त श्री हरेश मंडावी राजस्व विभाग की लगातार राजस्व वसूली एवं दुकानों की बकाया राशि व किराए राशि के संबंध में समीक्षा कर वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिए थे । आयुक्त श्री मंडावी के द्वारा लगातार समीक्षा कर दुकानदारों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया हैं जिससे दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। आयुक्त के निर्देश पर निगम राजस्व अमला राजस्व वसूली कार्रवाई में तेजी लाते हुए लगातार कार्य कर रहा है आज की इस कार्रवाई में राजस्व विभाग के राकेश यादव, दिनेश सिंह, हरिद्वार मिश्रा, मुन्ना नायक व अन्य उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!