CGPSC घोटाला : भाजयुमो ने निकाली कांग्रेस सरकार की शवयात्रा, मेन रोड में शवयात्रा लेकर निकले आक्रोशित कार्यकर्ता, गोलबाजार चौक में किया शवदाह

छत्तीसगढ़ के होनहार युवाओं के भविष्य से खेल रही घोटालेबाज कांग्रेस सरकार – अविनाश श्रीवास्तव

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा में उजागर हुये घोटाले व भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस सरकार की शवयात्रा निकाली और शवदाह भी किया।

स्थानीय गोलबाजार चौराहे में दोपहर एक बजे एकत्र हुये भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पीएससी परीक्षा में भी सामने आये घोटाले व भ्रष्टाचार का विरोध करते हुये प्रदेश कांग्रेस सरकार की काठी सजाई व जोरदार नारेबाजी के साथ मेन रोड में शवयात्रा निकाल प्रदर्शन किया और गोलबाजार चौराहे में शवदाह भी किया। भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि अत्यंत महत्वपूर्ण छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा में कांग्रेस नेताओं व आला अधिकारियों के परिवार के सदस्यों को खुले रुप में फायदा पहुंचाने की नीयत से कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार व घोटाला कर शिक्षा जगत को भी शर्मशार कर दिया है। सम्मानीय उच्च न्यायालय ने फर्जी तरीके से चयनित ऐसे अभ्यर्थियों के चयन पर रोक लगाते हुये इसमें लिप्त प्रदेश कांग्रेस सरकार से जवाब तलब किया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि महा घोटालों की भूपेश सरकार ने पांच सालों में एक भी संस्था या क्षेत्र को नहीं छोड़ा, हर जगह बेधड़क भ्रष्टाचार हुआ है। पीएससी परीक्षा में हुई बड़ी गड़बड़ी का विरोध करते हुये भाजयुमो ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है, जो प्रदेश के होनहार युवाओं का भविष्य अंधकारमय करने में आमदा है।

भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से संतोष बघेल,रजनीश पानीग्राही,नरसिंह राव,आलोक अवस्थी,मनीष पारेख,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा मिश्रा,दिगंबर राव,राजपाल कसेर,महेश कश्यप,सुब्रतो विश्वास,सतीश सेठिया,फूलसिंह सेठिया, दयाराम बघेल,प्रकाश झा,लक्ष्मण झा,कुसुम परिहार,महेश्वरी ठाकुर,डाकेश्वरी पांडे,गीता नाग,रमन चौहान,मनोज पटेल,यजूवेंद्र सिंह,पिंटू साव,रोहित खत्री,आनंद झा,चंद्रकांत भंडारी,बलराम बेसरा,अभिषेक तिवारी,अमर झा,प्रेम यादव,सूर्यभूषण सिंह,बंटू पांडे,योगेश मिश्रा,गणेश नागवंशी,हरीश पारेख, विकास पात्रो,अमित कपूर,कृष्णा निषाद,श्रीष मिश्रा,अनिमेष चौहान,सूरज मिश्रा,पवन गुप्ता,योगेश पानीग्राही आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!