दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री ने जिला सहित तीनों विधानसभा कोर कमेटी की बैठकें ली

चुनावी रणनीतियों पर विचार मंथन कर लिये गये निर्णय, बस्तर को जीतने का लक्ष्य निर्धारित

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी आसन्न विधानसभा चुनाव में बस्तर को भेदने रणनीतिक रुप से बड़ी तैयारियां कर रही है। जिसके लिये केन्द्रीय मंत्रियों का लगातार बस्तर प्रवास हो रहा है। शनिवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू दो दिनी बस्तर प्रवास पर पहुँचे और सिलसिलेवार जिला व तीनों विधानसभाओं की कोर कमेटी की बैठकें ली। श्री टुडू आज रविवार को लौट गये।

शनिवार की शाम नियमित विमान से जगदलपुर पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टूडू ने भाजपा जिला कार्यालय में पहले जिला कोर कमेटी की बैठक ली, उसके बाद देर शाम तक चित्रकोट विधानसभा कोर कमेटी की बैठक लेकर विचार मंथन किया। रविवार की सुबह जिला कार्यालय में जगदलपुर विधानसभा व बस्तर विधानसभा कोर कमेटी की निरंतर बैठकें हुई, जिसमें श्री टूडू ने चुनावी रणनीति बनाने पदाधिकारियों से रायशुमारी की और विधानसभा चुनाव में संपूर्ण ताकत से मैदान में उतरने व बस्तर में सभी सीटों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने कहा। केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टूडू ने जाने से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिये है।

जिले व तीनों विधानसभा की बैठकों में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, किरण देव, डा. सुभाऊ कश्यप,भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी, बैदूराम कश्यप, लच्छूराम कश्यप, विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा, श्रीधर ओझा,संतोष बघेल,रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही,नरसिंह राव,सुब्रतो विश्वास, सुरेश गुप्ता, उदबोराम नाग, सतीश सेठिया, फूल सिंह सेठिया, संग्राम सिंह राणा, अविनाश श्रीवास्तव, सुधा मिश्रा आदि शामिल रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!