भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचे, सभास्थल लालबाग मैदान का किया निरीक्षण
सुबह 11 बजे आरंभ होगी प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा
जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 3 अक्टूबर को बस्तर आ रहे हैं। जगदलपुर के विशाल लालबाग मैदान में प्रधानमंत्री श्री मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर आगमन को लेकर रविवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय व बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पाण्डेय आज रविवार की सुबह विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचे और सीधे प्रस्तावित सभा स्थल लालबाग मैदान का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा लालबाग मैदान में 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे आरंभ होगी। भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री माथुर व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मांडविया लगभग आधे घंटे लालबाग मैदान में रहे और नक्शे के सहारे बारीकी से सभा स्थल का निरीक्षण किया। वहाँ मौजूद प्रशासन व पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा की। सभा स्थल में मंच का स्थान, आम जनता की बैठने की व्यवस्था, सभा में आने जाने का मार्ग आदि सभी विषयों की जानकारी ली। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने वहाँ मौजूद भाजपा पदाधिकारियों से सभा की तैयारियों के संबंध में पूछा और सभी कामों को शीघ्र समय पर पूरा करने कहा।
लालबाग मैदान के निरीक्षण के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, किरण देव, जिला प्रभारी जी वेंकट, संतोष बाफना, जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी,सुधीर पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय,संजय पाण्डेय, संग्राम सिंह राणा, अविनाश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..