छत्तीसगढ़राजनीति

लक्ष्य अंत्योदय को पूरा करने सदैव रहूंगा भाजपा के साथ – अजय गोयल

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

रायपुर। भाजपा सूरजपुर पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान में सरगुजा सहकारी बैंक के डायरेक्टर अजय गोयल ने राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह व प्रदेश प्रभारी अनिल जैन से प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशा भाऊ ठाकरे परिसर में मुलाकात की। उन्होंने अपनी पूरी बात नेताद्वय के समक्ष रखने के साथ पार्टी में काम करने की इच्छा जताई है। अजय गोयल ने नेताद्वय से मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से भी उनके निवास में मुलाकात की।

उन्होंने जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों की बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अंत्योदय के लक्ष्य को साकार करने के संकल्प के साथ भटगांव विधानसभा सहित सूरजपुर के प्रत्येक बूथ में कमल का फूल खिलाने चौथी बार डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने और छत्तीसगढ़ प्रदेश में विकास की गंगा बहाने भाजपा के लिए कार्य करने की बात कही। अजय गोयल नेे अपना नामांकन वापसी का भाजपा शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाया ।

Back to top button
error: Content is protected !!