शहर में सशस्त्र सुरक्षा बल और पुलिस बल के जवानों ने की गश्त

Ro. No. :- 13220/2

नारायणपुर। विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद हो गयी है। आज देर शाम नारायणपुर शहर का नज़ारा आम दिनों की अपेक्षा अलग नजर आ रहा था। विधानसभा आम निर्वाचन-2018 के पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आने के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक मतदाताओं, ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों के भंडारण और मतदान केन्द्रों की सुरक्षा में लगे सशस्त्र सुरक्षा बल और पुलिस बल के जवानों ने आज शहर शहर के मुख्य चौक-चौराहों और सड़क पर गश्त की।

इस दौरान सशस्त्र सुरक्षा बल और पुलिस जवानों का काफिला मुख्य बाजारों से होता हुआ निकला। माईन प्रोटेक्ट व्हीकल (एंटी लैंडमाईन वाहन) काफिले के पीछे मजबूती के साथ चल रही थी। बता दें कि जिले में मतदान सोमवार 12 नवम्बर को सवेरे 7 बजे से शाम 3 बजे तक होगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!