नारायणपुर। विधानसभा क्षेत्र-84 नारायणपुर के 584 सेक्टर ऑफ़िसर, पीठसीन अधिकारी, मतदान दलों को आज ज़िला मुख्यालय स्थित अडिटोरियम में सवेरे 11 बजे ‘‘सी-टॉप्स‘‘ एप संबंधी तकनीकी जानकारी दी गई । मतदान केन्द्र के कार्य की पल-पल की जानकारी इस एप के जरिए निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निग ऑफिसर और पुलिस अधीक्षकों को लगातार अपडेट मिलने शुरू हो जायेंगे। इस एप के जरिये एक क्लिक में वह तमाम जानकारी मिलनी शुरू हो जायेगी जो अति आवश्यक है जैसे- जिले में मतदान कहां है, मतदान दल मतदान केन्द्र में पहुंचा कि नहीं सेक्टर अधिकारी का हाल्ट कहा है, किस मतदान केन्द्र पर कितनी मतदाताओं की लगी कतार की भी जानकारी मिल सकेगी। इस एप को छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) द्वारा बनाया गया है। निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी नई एप तकनीक से वाक़िफ़ हुए।
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी रावत ने बीते गुरूवार 01 नवम्बर को राजधानी रायपुर में इस एप को लांच किया था । इस मोबाईल एप सी-टॉप्स एप का पूरा नाम (छत्तीसगढ़ टैªकिंग ऑफ पोलिंग प्रोसेस सॉफ्टवेयर एप) है। इसी एप की तकनीकी एवं विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आज स्थानीय क्रीड़ा परिसर खेल मैदान के आडिटोरियम में पीठासीन अधिकारी, मतदान दल के क्रमांक 1 से 3 तक के कर्मचारी एवं रिजर्व दल के अधिकारी-कर्मचारियों, वाहन प्रभारी, सेक्टर अधिकारी एवं पिंक बूथ की महिला कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं रिटरनिंग ऑफ़िसर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा सी-टाप एप आप लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है। इस एप से संबंधित सभी तकनीकी बारीकियों को आप भलीभांति समझ लें, अगर कोई शंका हो तो अभी बतायें। मास्टर ट्रेनर उपस्थित हैं, वे आपकी शंकाआंे का समाधान करेंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि मतदान के दौरान वे निष्पक्ष होकर कार्य करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि 9 नवम्बर 2018 को मशीनों का अंतिम रेण्डमाईजेशन किया जायेगा। जिससे किसकी ड्यूटी कहा लगी है, सप्ष्ट हो जायेगा। सभी कर्मचारी अपना मोबाईल चालू रखें, ताकि उनको जानकारी दी जा सके। मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों की मतदान केन्द्र तक आने-जाने और मुख्यालय वापस आने की तमाम गतिविधियां इसमें अपडेट करते रहेंगे। इसके साथ ही आम मतदाता भी मतदान केन्द्र में कितने व्यक्ति है। इसकी जानकारी ले सकते है।
जिला सूचना अधिकारी जे मिंज ने सी-टॉप एप के बारे में कम्प्यूटर के जरिये प्रस्तुतिकरण देते हुए पीठासीन अधिकारी, मतदान दल के क्रमांक 1 से 3 तक के कर्मचारी एवं रिजर्व दल के अधिकारी-कर्मचारियों, वाहन प्रभारी, सेक्टर अधिकारी एवं पिंक बूथ के महिला कर्मचारियों को सी-टाप एप की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर एसडीएम दिनेश नाग, डिप्टी कलेक्टर एसएन बाजपेयी के अलावा विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
288560 291288This is the fitting blog for anybody who desires to discover out about this topic. You notice a great deal its nearly onerous to argue with you (not that I truly would wantHaHa). You undoubtedly put a brand new spin on a topic thats been written about for years. Nice stuff, basically excellent! 818479
196666 860482hi!,I like your writing so significantly! share we maintain up a correspondence extra approximately your post on AOL? I require a specialist on this space to solve my problem. May be that is you! Seeking ahead to peer you. 159542
787241 57609I undoubtedly didnt comprehend that. Learnt some thing new nowadays! Thanks for that. 662094
256138 277481This web site is truly a walk-through for all of the information you wanted about this and didnt know who to ask. Glimpse here, and you will surely discover it. 515216
84860 101151Properly, that is great, yet consider further options weve got here? Could you mind submitting an additional write-up relating to them also? A lot of thanks! 765738