किरण देव ने कहा – वक्त है बदलाव का, प्रदेश में डबल इंजन की मजबूत सरकार बनाकर छत्तीसगढ़ के विकास में करें सहयोग
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी से जगदलपुर विधानसभा प्रत्याशी किरण सिंह देव लगातार जनसंपर्क बनाए हुए हैं। इस कड़ी में आज दरभा ब्लॉक के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी किरण देव प्रचार के लिए पहुंचे। जहां दरभा के संवेदनशील क्षेत्र कोलेंग से प्रचार यात्रा शुरू कर, ककालगुर, दरभा, तीरथगढ़, कुटुमसर से होते हुए कामानार मंडल कार्यालय में भोजन किया और फिर शहर के अनुकूल देव वार्ड में डोर-टू-डोर प्रचार के लिए पहुंचे।
प्रचार के दौरान जगदलपुर भाजपा प्रत्याशी किरण देव महिलाओं, बच्चों और बुर्जुगों से भी संपर्क साधते हुए नजर आए। केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर किरण देव जनमानस से चर्चा करते हुए मजबूत सरकार बनाने जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान किरण देव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है, विकास मात्र भ्रष्टाचारी और अपराधियों तक सीमित है। हम सबको मिलकर प्रदेश में डबल इंजन की मजबूत सरकार बनाकर छत्तीसगढ़ के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी है, प्रदेश में सत्ता के बदलाव करने का समय आ गया है।