बस्तर पुलिस की अपील – यातायात नियमों का पालन करें व ट्रैफिक दबाव कम करने में करें सहयोग
दिनेश के.जी., जगदलपुर। यातायात व्यवस्था सुधारने अब बस्तर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की है। इस अभियान के तहत् वृहद स्तर से वाहनों पर कार्रवाई लगातार जारी है। दरअसल पुलिस उप महानिरीक्षक एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देश पर बस्तर पुलिस द्वारा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने चलानी कार्रवाई की जा रही है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में यह कार्रवाई की जा रही है।
सीएसपी ‘विकास कुमार’ ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिनों में मॉडिफाईड साइलेंसर लगे बुलेट वाहनों और मोटरसाइकिल, ड्रंकन ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, बिना नंबर प्लेट के वाहन, काली फिल्म लगे वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया है। इस अवधि के दौरान 150 से अधिक मोटरसाइकिल और बुलेट वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई और मोटरयान अधिनियम के अलग-अलग धाराओं के तहत दो दिनों में अब तक कुल 2,00,000 रुपए से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया। वहीं यह कार्रवाई लगातार जारी रहने वाली है। लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और ट्रैफिक दबाव कम करने में पुलिस का सहयोग करें।