जगदलपुर। राज्य शासन द्वारा 13 नवम्बर 2023 सोमवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसे मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा पूर्व में गोवर्धन पूजा के लिए 13 नवम्बर 2023 को घोषित स्थानीय अवकाश को संशोधित करते हुए उसके स्थान पर 15 नवम्बर 2023 बुधवार को भाई दूज के अवसर पर सम्पूर्ण बस्तर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उक्त स्थानीय अवकाश पर कोषालय एवं उप कोषालय यथावत खुले रहेंगे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..