भाजपा जिलाध्यक्ष का जिला पंचायत CEO पर बड़ा आरोप, कांग्रेस प्रत्याशी वर्तमान विधायक को फायदा पहुंचाने बैक डेट पर दी प्रशासकीय स्वीकृति

बीजापुर। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शाह मंडावी को चुनाव में फायदा पहुंचाने में प्रशासन ने बैक डेट पर 6 करोड़ 82 लाख 58 हजार रुपए की लागत से 43 मिट्टी मुरूम सड़क का प्रशासकीय स्वीकृति दिया था । 9 अक्टूबर को प्रदेश में विधानसभा संपन्न हेतु आदर्श आचार संहिता लागू हुआ था, परन्तु चुनाव से पहले 6 अक्टूबर को जिला पंचायत सीईओ ने 43 सड़कों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति देकर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शाह मंडावी को चुनाव में फायदा पहुंचाने के लिए किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू के काले कारनामे की उच्च स्तरीय जांच भाजपा करेगी।
जिला पंचायत सीईओ पर कड़ी कार्रवाई के लिए जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार बड़ी बात कहीं। बैक डेट पे प्रशासकीय स्वीकृति दिए जाने के सवाल पर जिला पंचायत CEO का हैरान कर देने वाला बयान भी सामने आया। जिला पंचायत सीईओ ने कहा मुझे जानकारी नहीं, मुझे याद नहीं, मैं देखकर बता पाऊंगा, जैसे गोलमोल जवाब दिया गया।

बैक डेट से करोड़ों के चेक काट रहे कलेक्टर कटारा – मुदलियार

प्रदेश में भाजपा की सरकार को बनते देखकर बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बेक डेट से करोड़ों रुपए के चेक कट रहे हैं । बेक डेट से चेक काटने की शिकायत मुख्य सचिव को दी गई । मुख्य सचिव ने बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा को फटकार भी लगाया लेकिन उसके बावजूद भी कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बेक डेट से करोड़ों रुपए के चेक काट रहे हैं। कलेक्टर राजेंद्र कटारा कमीशनखोरी के चलते लगातार बेक डेट से चेक कट रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी हैं। आगे श्रीनिवास मुदलियार ने बताया कि कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने विधायक विक्रम मंडावी के साथ साठगांठ बनाकर बीजापुर जिले के विकास कार्य के पैसों को बंदरबाट कर रहे है। जिस तरह प्रदेश में कांग्रेस सरकार की हार हुई उसके बाद बीजापुर में विक्रम मंडावी और कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बौखलाहट में आकर ऐसे कारनामें को अंजाम दे रहे हैं। पूर्व में प्रेस वार्ता के माध्यम से पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने सभी विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विधायक और कलेक्टर के चाहते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बेक डेट में चेक काट रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को बक्शा नहीं जानें की समझाइश दी। लेकिन बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने लगातार बेक डेट पर चेक कट रहे है। बेक डेट से चेक काट रहे इसकी पूरी जानकारी फ़ोटो सहित सबूत के साथ हमारे पास है। जितने भी फर्जी चेक काट रहे हैं उसकी जांच कर कार्यवाही करवाएंगे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!