छत्तीसगढ़ की पूर्ववत् भाजपा सरकार ने अनुसूचित क्षेत्र में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर की थी स्थानीय भर्ती प्रकिया प्रारंभ
रायपुर। बस्तर संभाग में स्थानीय भर्ती की मांग को लेकर बस्तर के विधायकों का प्रतिनिधि मंडल ने पहुना स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। जहां अनुसूचित क्षेत्र में स्थानीय भर्ती को जल्द प्रारंभ करने की मांग को लेकर विधायकों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही मांग को गंभीरता से जल्द पूरा करने का आग्रह भी किया।
इस दौरान कोंडागाँव विधायक लता उसेंडी, जगदलपुर विधायक किरण देव, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, जगदलपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे सहित बस्तर के प्रमुख नेता मौजूद रहे। बताते चलें कि छत्तीसगढ़ की पूर्ववत् भाजपा सरकार ने अनुसूचित क्षेत्र में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थानीय भर्ती प्रकिया प्रारंभ की थी। उक्त मांग पूरा होने से समूचे बस्तर संभाग के युवाओं को रोजगार के रूप में सीधा लाभ मिलेगा।