पूर्वमंत्री महेश गागड़ा का जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप, चुनाव में कांग्रेस को फायदा पहुंचाने 15वें वित्त में हुई करोड़ों की सेंधमारी

बीजेपी नेता महेश गागड़ा ने बयान जारी कर जिम्मेदार अधिकारियों को दी कार्रवाई की चेतावनी

बीजापुर। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने जिला प्रशासन पर एक बार फिर बड़े आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता महेश गागड़ा ने बयान जारी करते हुए जिला पंचायत सीईओ पर बड़ा आरोप लगाया है। श्री गागड़ा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शाह मंडावी को फायदा पहुंचाने के लिए मनरेगा में मुरूम कार्य और पंचायतों की राशि में बड़ा हेर-फेर किया गया है।

देखें वीडियो..

महेश गागड़ा ने कहा है कि ग्राम पंचायतों की डीएससी अपने पास रखकर 15 वें वित्त योजना की राशि में बड़े स्तर पर सेंधमारी की गयी है। वहीं चुनाव से पहले कांग्रेस को फायदा पहुंचाने ग्राम पंचायतों के खातों से करोड़ों की राशि का आहरण भी किया गया है।

पूर्वमंत्री महेश गागड़ा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दो टूक कह दिया है कि भाजपा की सरकार आ गई है, अब पाई-पाई की जांच होगी। ग्राम पंचायतों के खातों में डाका डालने वाले जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई के सरकार से मांग की जायेगी।

देखें संबंधित खबरें..

पूर्वमंत्री महेश गागड़ा ने बीजापुर कलेक्टर पर बैक डेट में चेक काटने का लगाया आरोप, मुख्य सचिव से की शिकायत

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!