मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित पहली बैठक में लिया गया निर्णय
बीजापुर। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस के माध्यम से जोड़े गये पात्र परिवारों को अब योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास देने की प्रक्रिया प्रारंम्म की जायेगी हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक अपना स्वयं का पक्का मकान हो जिसमें वह अपने परिजनो सहित आराम की जीवन व्यतीत कर सके परन्तु आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सभी का सपना सकार नहीं हो पाता गरीब असहायों के सपनों को सकार करने के वास्ते छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शपथ ग्रहण के तुरन्त पश्चात नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा कैबिनट की पहली बैठक में 18 लाख आवास देने का राज्य स्तर पर निर्णय लिया गया है। जिसमें से योजनांतर्गत स्थायी प्रतिक्षा सूची में जिला बीजापुर अंतर्गत 10610 और आवास प्लस में 10188 परिवार इस फैसले से लाभान्वित होगे।
यह सुनकर हितग्राहियों के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई, कई हितग्राही जिनका नाम आवास प्लस में इन्द्राज था। शासन का यह निर्णय सुनकर आवास मिलने की उम्मीद जागी है। जिनमे से तमलापल्ली निवासी बुधराम कोड्डे, नरेन्द्र वासम और यालम रमेश खुश हो कर छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया है।
हितग्राही श्री वासम नरेन्द्र ने कहा की मेरा नाम स्थायी प्रतीक्षा सूची में नहीं होने के कारण 2018 में आवास प्लस के माध्यम से मेरा नाम आवास पोर्टल में जोड़ा गया था परन्तु आवास प्लस के हितग्राहियों को आवास देने की प्रक्रिया शासन से प्रारंभ नहीं होने के कारण मैं निराश रहता था परन्तु जैसे ही मैने सुना की सभी को आवास मिलने की प्रक्रिया होने वाली है मेरे खुशी का ठिकाना नहीं रहा, मैं खुश हूँ कि मुझे जल्दी आवास मिलने वाला है।