अधिवक्ता संघ का चुनाव 20 दिसम्बर को, अध्यक्ष पद के लिए ये तीन दावेदार मैदान में..

जगदलपुर। बस्तर जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 20 दिसंबर को मतदान होगा। संघ अध्यक्ष के लिए सपन कुमार देवांगन, अरुण कुमार दास और राकेश दास तीनों प्रत्याशी के बीच कड़े मुकाबले की स्थिति बनी हुई है। जनसम्पर्क के आज अंतिम दिन सभी प्रत्याशी अधिवक्ता संघ के सदस्यों से सघन जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने आग्रह कर रहे हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए तीन तो कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो सदस्य जबकि ग्रंथपाल, क्रीड़ा सचिव, सहसचिव व कार्यकारिणी सदस्य के लिए भी निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। 20 दिसंबर को मतदान, एवं मतदान समय 11.00 बजे से 4.00 तक और उसके बाद मतगणना उपरांत उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे। अधिवक्ता संघ चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 391 से अधिक मतदाता है।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!