हार की हताशा देश को अपमानित करने पर आमदा है विपक्षी दल – रूपसिंह मण्डावी
विपक्षी दलों का कृत्य शर्मनाक, अविलंब देश से माफी मांगे – अविनाश श्रीवास्तव
जगदलपुर। महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का पुतला दहन किया। भाजपा नेताओं ने उपराष्ट्रपति के किये गये अपमान को अक्षम्य बताया और नाराजगी व्यक्त करते हुये जोरदार नारेबाजी की।
स्थानीय गोल बाजार चौराहे में बड़ी संख्या में एकत्र भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का पुतला फूंका। भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने कहा देश के प्रमुख संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति का अपमान देश का अपमान है। हार की हताशा में विपक्षी दल सीमायें पार कर रहे हैं। राहुल गाँधी सहित सभी विपक्षी दलों के नेताओं को देश के समक्ष माफी मांगनी चाहिये। भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति का अपमान करके विपक्षी दलों ने अपनी कुमंशा देशवासियों के सामने उजागर कर दी है। जिसका विरोध करते हुये राहुल गाँधी का पुतला जलाया गया है। विपक्षी नेताओं का कृत्य शर्मनाक व घोर निंदनीय है।
पुतला दहन के दौरान भाजपा नेताओं में प्रमुख रूप से श्रीनिवास राव मद्दी, विद्याशरण तिवारी,योगेंद्र पांडे, रामाश्रय सिंह,दंतेश्वर राव, वेदप्रकाश पांडे,रजनीश पाणिग्रही, नरसिंह राव,आलोक अवस्थी, सुरेश गुप्ता,आयेंद्र आर्य, राजेन्द्र बाजपेयी, संग्राम सिंह राणा,नरेंद्र पाणिग्रही,प्रकाश रावल,रमन चौहान,मनोज पटेल,वीरू शर्मा,सूर्यभूषण सिंह,आनंद झा,अमर झा,प्रकाश झा,राजपाल कसेर,धनसिंह नायक, श्रीपाल जैन, गोविन्द ईनाणी,मोहम्मद अजीज,गोदावरी साहू, माहेश्वरी ठाकुर,किरण दीवान, रोहित त्रिवेदी,पुरुषोत्तम जोशी, विनय राजू,रोहित खत्री, योगेश मिश्रा ,विकास पात्रों,अनिमेष चौहान,भुवनेश ध्रुव, मनोज ठाकुर,सुभेन्द्र भदौरिया,योगेश पानीग्राही,पवन गुप्ता,दुर्जन कश्यप, रैदू नाग, रूपेश समरथ, राजेश सेठिया आदि मौजूद थे।