बीजापुर। 2009 बैच के आईएएस अनुराग पाण्डेय ने बीजापुर जिला में 12वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने विधिवत रूप से कार्यभार सौंपा और नवपदस्थ कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय को नये दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कार्यो की जानकारी ली।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..