युवा दिवस के आयोजन में शामिल हुए विधायक किरण देव, कहा – राष्ट्र सर्वोपरि

पतंजलि योग समिति ने आयोजित किया योग शिविर, योग मैराथन व विराट सूर्य नमस्कार

विश्व की सर्वाधिक युवा शक्ति भारत की संपत्ति – किरण देव

जगदलपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पतंजलि योग समिति द्वारा स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में युवा दिवस का आयोजन किया गया। जहाँ योग शिविर, योग मैराथन व विराट सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के युवा, बच्चें व बुजुर्ग शामिल हुये। युवा दिवस के वृहद आयोजन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरणदेव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री देव ने योग कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

किरणदेव ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद का स्मरण करते हुये कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है, देश को अग्रणी बनाने में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। युवा ही इस देश को विकसित और विश्वगुरु बना सकते हैं। हमारा भारत भाग्यशाली हैं कि विश्व के सबसे ज्यादा युवा देश की संपत्ति हैं।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डाॅ.परमार्थ देव विशेष रूप से युवा दिवस आयोजन के लिये जगदलपुर पहुंचे थे, जिनके द्वारा योग शिविर व विराट सूर्य नमस्कार संपन्न कराया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने युवा दिवस पर विराट आयोजन के लिये पतंजलि योग समिति व स्वामी रामदेव के प्रति आभार व्यक्त किया।

युवा दिवस आयोजन में पतंजलि योग समिति के डा. मनोज पाणिग्रही, धर्मपाल सैनी, लच्छू राम कश्यप, विद्याशरण तिवारी, संजय पाण्डेय, आलोक अवस्थी, सुरेश गुप्ता, दिगम्बर राव, अनिल लुंकड़, मनोज पटेल, विनय राजू, आशू आचार्य, अभिषेक तिवारी आदि शामिल रहे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!