

Ro. No.: 13171/10
नारायणपुर। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी देर रात को सी-विजिल पर प्राप्त शिकायत पर चंद मिनटों में त्वरित कार्रवाई करते हुए 25 (पच्चीस) कंबल जप्त किए गए। शिकायतकर्ता विक्रम वैश्य ने नारायणपुर थाने और सी-विजिल पर शिकायत की थी कि एड़का रोड (बखरूपारा) नारायणपुर में सुधांशु मंडल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कंबलों का वितरण कर रहा है।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर टोपेश्वर वर्मा के दिशा-निर्देशों में गठित टीमों द्वारा सतर्कता व चौकन्ने होकर निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों को सुचारू रूप से संपादन कर रही हैं। कलेक्टर वर्मा विडियो निगरानी दल, विडियो दर्शन दल, लेखांकन दल, मीडिया सेंटर, सी-विजिल के साथ ही निर्वाचन कंट्रोल रूम पर सतत् नजर बनाये हुए हैं। संबंधितों द्वारा की जा रही कार्यों और गतिविधियों के बारे में लगातार जानकारी प्राप्त की जा रही है।
सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होते हुए उड़नदस्ता (एफ.एस.टी.) आशुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार, नोडल अधिकारी एफएसटी मितेश दुगे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें पुलिस भी नजर आई। आशुतोष शर्मा और पुलिस ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 102 के तहत सुधांशु मंडल से 25 कंबल जब्त कर पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी नारायणपुर को सौंपा। शर्मा ने बताया कि संबंधित व्यक्ति द्वारा कंबल के संबंध में संतोषजनक जवाब/दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण उक्त कंबलों को जप्त किया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है। जानकारी हो कि इससे पहले एफएसटी की टोमों ने बेनूर में मोबाइल, सोना-चांदी और प्रचार सामग्रियां जप्त कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
मालूम हो कि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने में नागरिकों की भागीदारी और जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन आयोग विधानसभा निर्वाचन-2018 में सी-विजल मोबाइल एप लेकर आया है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन की गतिविधियों या घटनाओं की शिकायत चंद मिनटों में दर्ज करा सकता है। इसके लिए अब उसे निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं होगी। जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की लगभग 7 शिकायतें प्राप्त हुई है जिस पर समय रहते कार्रवाई की गई है।