भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि-कलश बीजापुर के नेलसनार पहुँची, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

बीजापुर। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा बीजापुर जिले के नेलेसनार पहुंची, जहाँ वन मंत्री महेश गागड़ा व भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की तादात में पहुंचे ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।
स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश आज दोपहर बीजापुर जिले के नेलेसनार पहुंच गयी है, क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा और भाजपा जिला अध्यक्ष जी. वेंकट सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलश को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है।
इस दौरान नेलेसनार, भैरमगढ़ में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को श्रद्धांजलि दी गई।
कई गांव के सेकड़ों ग्रामीणों ने अपने लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और अटल बिहारी जिंदाबाद व अटल बिहारी अमर रहे के नारे लगाए गए।
स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा नेलेसनार से बीजापुर के लिए निकल चुकी है जिसमें बोदली, भैरमगढ़, जांगला, नैमेड होते हुए बीजापुर पहुंचेगी।