भारत रत्न से सम्मानित होंगे ‘लालकृष्ण आडवाणी’, पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक ‘लालकृष्ण आडवाणी’ को भारत रत्न से सम्मानित किया जायेगा। राममंदिर निर्माण के संघर्ष में लालकृष्ण आडवाणी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। साथ ही देश के विकास में उप प्रधानमंत्री और केन्द्रीय मंत्री के रूप में लालकृष्ण आडवाणी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। प्रधानमंत्री मोदी ने दी X पर पोस्ट कर जानकारी दी और लालकृष्ण आडवाणी को शुभकामनाएं भी दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया ऐप “X” पर लिखा..
“मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय, समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।”

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!