शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक है श्रध्येय लाल कृष्ण अडवाणी – विधायक धरमलाल कौशिक

रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है। वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। आडवाणी जी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है। भारत की एकता और अखंडता को बनाएं रखने में भी उनकी महती भूमिका रही है। एक राष्ट्रीय नेता के रूप में उन्होंने अपनी विद्वता, संसदीय एवं प्रशासनिक क्षमता से देश और लोकतंत्र को मज़बूत किया है,अपने राजनीतिक कौशल, प्रशासकीय अनुभव और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से आडवाणी जी ने भारत के भविष्य की नींव रखी और राष्ट्र निर्माण में जुटे रहें। उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिलना हर भारतवासी के लिए हर्ष का विषय है। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र. मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!