JCCJ के विधायक प्रत्याशी समेत कुल 16 कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष किरण देव व पूर्वमंत्री महेश गागड़ा के समक्ष किया भाजपा प्रवेश

BJP की रीतिनीति और वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा के कार्यशैली से प्रभावित होकर 16 लोगों ने थामा भाजपा का दामन

बीजापुर। छत्तीसगढ़ राज्य समेत समूचे भारत मे लोकसभा चुनाव अप्रैल माह में होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों की दल बदलने व प्रवेश की प्रक्रिया अभी से ही चालू होती नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ जेसेसीजे को गुरुवार को तगड़ा झटका लगा है। जिसमें बस्तर के बीजापुर विधानसभा से जेसीसीजे के प्रत्याशी रामधर जुर्री समेत कुल सोलह लोगों ने बीजेपी के रीतिनीति और भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा के कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थामा है।

जेसीसीजे के सोलह लोंगो को छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव,प्रदेश महामंत्री सजंय श्रीवास्तव व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा द्वारा विधायक प्रत्याशी रामधर जुर्री समेत कुल सोलह लोगों को गर्मजोशी से पार्टी में स्वागत कर भाजपा पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया गया।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!